बीकानेर: फीडर रख-रखाव और पेड़ों की छंटाई जैसे जरूरी कार्यों के चलते, शनिवार 30 नवंबर को निम्नलिखित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी:
प्रातः 6:00 बजे से 9:30 बजे तक
- सुभाषपुरा
- चूना भट्टा के पास
- रेलवे लाइन के पास
- शिव मंदिर के पीछे
- नाइयों की मस्जिद के पास
- विजया बैंक
- एम.एस. हॉस्टल
- राजस्थान पत्रिका
- भुट्टों का बास
प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक
- रामपुरा बस्ती (गली न. 1 से 20)
- रामपुरा बाईपास
प्रातः 7:30 बजे से 10:30 बजे तक
- राजीव नगर
- करमीसर रोड
- बच्छासर रोड
- करमीसर गांव
- फूलनाथ स्कूल
दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक
- उदयरामसर गांव
नोट: उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि आवश्यक कार्य समय से पहले निपटा लें और असुविधा के लिए सहयोग करें।