गुजरात के वलसाड में बीकॉम की एक छात्रा की हत्या और दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार ‘सीरियल किलर’ राहुल जाट के बारे में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। राहुल की क्रूरता की हद यह थी कि वह हत्या करने के बाद शव के साथ ही सो जाता था।
पुलिस पूछताछ में राहुल ने 25 दिनों के भीतर पांच हत्याएं करने की बात कबूली है। आरोपी हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है और उस पर राजस्थान व उत्तर प्रदेश में भी एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
चार राज्यों में अपराध का सिलसिला:
राहुल ने तेलंगाना, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में लूट और हत्याओं को अंजाम दिया। तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक महिला की लूट के दौरान हत्या और महाराष्ट्र के सोलापुर में दुष्कर्म के बाद हत्या की घटनाएं शामिल हैं। इसके अलावा कर्नाटक में एक यात्री की हत्या और पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन पर एक बुजुर्ग की चाकू मारकर हत्या करने की बात भी सामने आई है।
कैसे पकड़ा गया आरोपी:
वलसाड पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए राहुल का पता लगाया। जांच में पता चला कि वह सूरत की लाजपोर जेल में बंद था और मई में जमानत पर बाहर आया था। एसपी करणराज वाघेला ने बताया कि यह गिरफ्तारी विभिन्न राज्यों की पुलिस के सहयोग से संभव हो सकी।
- Advertisement -
छात्रा की हत्या का खौफनाक खुलासा:
14 नवंबर को ट्यूशन से लौट रही छात्रा को सुनसान इलाके में राहुल ने झाड़ियों में खींचकर दुष्कर्म किया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के कुछ समय बाद वह वापस लौटा और शव के साथ भी दुष्कर्म किया।
जांच और रिमांड:
पुलिस ने आरोपी को पांच दिसंबर तक रिमांड पर लिया है। राहुल जाट का अपराध रिकॉर्ड पहले से ही लंबा है और वह अक्सर अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा है।