बीकानेर में 21 नवम्बर की रात करीब साढ़े आठ बजे जैन स्कूल गंगाशहर के पास एक हादसा हुआ, जिसमें बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए।
कोटगेट थाने में बान्द्रा बास निवासी जमालदीप पुत्र अलफूदीन ने बताया कि उनका भतीजा आसिफ 21 नवम्बर को अपनी बाइक पर दो दोस्तों अनवर और साकिर को लेने गया था। वापस लौटते समय जैसे ही वे जैन स्कूल गंगाशहर के पास पहुंचे, बोलेरो चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में तीनों घायल हो गए।
पुलिस ने जमालदीप की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।