बीकानेर के पांचू क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक विवाहिता ने रिश्ते में लगने वाले भाई पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोर्ट इस्तगासे के माध्यम से पांचू पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
रिपोर्ट के अनुसार, विवाहिता का पति उससे झगड़ा करता था, जिससे वह मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान थी। इसी बीच, रिश्ते में लगने वाले भाई ने उसे मजदूरी के बहाने सीकर ले जाने की बात कही। वहां आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल किया।
आरोप है कि आरोपी ने उसे सीकर में बंधक बनाकर रखा और बार-बार दुष्कर्म किया। बाद में उसे पांचू लेकर आया और एक सुनसान रोही में फिर से दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।
पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर मामला दर्ज कर लिया है और पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया जाएगा। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

