एजाज खान को 155 वोट, फॉलोअर्स ने नहीं दिया साथ
अभिनेता और पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी एजाज खान ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वर्सोवा सीट से अपनी किस्मत आजमाई। लेकिन उनके 5.6 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स चुनावी मैदान में काम नहीं आए। एजाज को मात्र 155 वोट मिले, जबकि 1298 वोट नोटा के खाते में चले गए।
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से लड़ा चुनाव
एजाज खान ने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर चुनाव लड़ा। वर्सोवा सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच हमेशा से कड़ा मुकाबला होता आया है। इस बार भाजपा के उम्मीदवार भारती और निर्दलीय उम्मीदवार हारूण के बीच संघर्ष देखने को मिला।
विवादों से घिरे रहे हैं एजाज खान
एजाज खान फिल्मों और टीवी के साथ-साथ विवादों में भी चर्चित रहे हैं। वह ‘दीया और बाती हम’ और ‘रक्त चरित्र’ जैसे शोज और फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार होने और ‘बिग बॉस 7’ में विवादित बयान देने की वजह से वह हमेशा सुर्खियों में रहे हैं।
नेटिजन्स ने ली चुटकी
एजाज खान की हार पर सोशल मीडिया पर चुटकी लेने वालों की कमी नहीं रही। एक यूजर ने लिखा, “56 लाख फॉलोअर्स के बावजूद इतने कम वोट? लगता है परिवार वालों का वोट भी नहीं मिला।” दूसरे ने व्यंग्य करते हुए कहा, “रजत दलाल को ही खड़ा कर देते, उससे ज्यादा वोट आ जाते।”

