जेएनवीसी थाना क्षेत्र में पौधा उखाड़ने के विवाद के बाद मारपीट और लज्जा भंग का मामला सामने आया है। इस संबंध में 32 वर्षीय युवक ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना 20 नवंबर की दोपहर की है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने उसके पिता द्वारा लगाए गए पौधों को उखाड़ दिया। जब उनके माता-पिता ने इसका विरोध किया, तो आरोपितों ने उनके साथ मारपीट की।
परिवादी ने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान आरोपितों ने उसकी मां की लज्जा भंग की और उनके सोने के आभूषण तोड़कर ले गए।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथी की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

