फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर समर्थन और विरोध का सिलसिला जारी है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर इस फिल्म की सराहना की। उन्होंने लिखा, “सच्चाई को लंबे समय तक छुपाया नहीं जा सकता।” इस पोस्ट के बाद से फिल्म को लेकर सकारात्मक खबरें आ रही हैं।
छत्तीसगढ़, हरियाणा, और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में पहले ही यह फिल्म टैक्स फ्री हो चुकी है। अब राजस्थान सरकार ने भी इसे टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “द साबरमती रिपोर्ट को राजस्थान में कर मुक्त करना एक सार्थक कदम है।” उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म उस समय प्रचारित किए गए झूठे नैरेटिव का खंडन करती है।
मुख्यमंत्री ने राजस्थान के नागरिकों से इस फिल्म को देखने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि यह फिल्म 2002 में गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है।

