राजस्थान के अग्निवीर जितेन्द्र सिंह को शहीद का दर्जा दिया गया है, जिससे उनके परिवार का सात महीने का इंतजार खत्म हो गया है। अलवर जिले के नवलपुरा मोरोड गांव निवासी जितेन्द्र सिंह को यह दर्जा सोमवार को प्रशासन द्वारा सौंपा गया। यह पहला अवसर है जब राजस्थान के किसी अग्निवीर को शहीद का दर्जा मिला है।
जितेन्द्र सिंह 2022 में अग्निवीर भर्ती के तहत सेना में शामिल हुए थे और मई 2024 में जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकी सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए थे। वे पैरा स्पेशल फोर्स का हिस्सा थे। राज्य सरकार के मुख्य सचिव सुधांशु पंत के नाम पर कर्नल तरुण देव द्वारा जारी पत्र में जितेन्द्र को शहीद घोषित किया गया।
गांव में जितेन्द्र सिंह के नाम पर शहीद स्मारक का निर्माण भी किया जा रहा है। उनके परिवार को पहले ही केंद्र सरकार और पंजाब नेशनल बैंक से दो करोड़ रुपये मिल चुके हैं। अब राज्य सरकार की ओर से शहीद पैकेज भी उनके परिवार को दिया जाएगा।

