श्रीडूंगरगढ़। शहरी हो या ग्रामीण क्षेत्र, चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। शादियों के इस सीजन में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा बास का है, जहां एक ही रात में चोरों ने 10 घरों को निशाना बनाया।
जानकारी के अनुसार, चोरों ने कई घरों के ताले तोड़कर नकदी और गहने चोरी कर लिए। धन्नाराम मेघवाल के घर से चोर शादी के लिए रखे गहनों की संदूक लेकर चले गए। उन्होंने पास के एक सूने बाड़े में संदूक को तोड़ा और सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए।
छगनलाल मेघवाल के घर से भी चोरों ने नकदी और गहनों की संदूक चुराई। हालांकि, गनीमत रही कि गहने सुरक्षित रहे।
ग्रामीणों में भय और आक्रोश:
घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। सरपंच ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -
स्थानीय लोगों की मांग:
चोरी की इन घटनाओं से लोगों में भारी रोष है। वे पुलिस से मांग कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और इलाके में सुरक्षा बढ़ाई जाए।

