जिले की हदां पुलिस और साईबर सैल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी सतपाल उर्फ सतु को पुणे (महाराष्ट्र) से पकड़ा गया, जबकि लाल सिंह और विक्रम को बीकानेर से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, 6 नवंबर की रात परिवादी को एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सऐप कॉल और धमकी भरे मैसेज मिले। 7 नवंबर को फिर से कॉल में 50 लाख रुपए की मांग की गई और न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। परिवादी ने तुरंत पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसके बाद हदां थानाधिकारी ओमप्रकाश और साईबर सैल के एएसआई दीपक यादव के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और जानकारी के आधार पर पहले से अपराध में शामिल संदिग्धों से पूछताछ की। इसके बाद, सतपाल उर्फ सतु को पुणे से पकड़ा गया और उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद हुई। लाल सिंह और विक्रम को बीकानेर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी परिवादी को डरा-धमकाकर पैसे वसूलने की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सतपाल और लाल सिंह पर पहले भी फायरिंग और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई में थानाधिकारी ओमप्रकाश और एएसआई दीपक यादव की विशेष भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आगे की जांच जारी है।

