

हनुमानगढ़ में कार की टक्कर से महिला की मौत, बेटी-दामाद घायल
हनुमानगढ़ के अबोहर मार्ग स्थित रोड़ांवाली की रोही गांव में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार मीरा (65) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी चणना (40) और दामाद श्रवण (45) गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, लालचंद ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बहन चणना, दामाद श्रवण और मां मीरा बाइक से सादुलशहर की ओर जा रहे थे। जब वे रोड़ांवाली के पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तो पीछे से आ रही एक कार ने तेज रफ्तार और लापरवाही से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में मीरा को सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
दामाद श्रवण के हाथ, कंधे, पैर, और सिर में गंभीर चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। चणना के सिर और दोनों हाथों में भी चोटें आईं और उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

हादसे के बाद कार ड्राइवर वाहन को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और परिजनों को सौंप दिया। आरोपित ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।