

बीकानेर। नौकरी लगाने का झांसा देकर 50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बीकानेर सदर थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, बरसिंहसर के हनुमान हत्था निवासी मघागिरी पुत्र मूलगिरी ने जय गणेश सोनी, ओमप्रकाश सोनी, और जय गणेश सोनी की पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
परिवादी मघागिरी ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने उसके बेटे को नौकरी दिलाने का वादा किया और इसके लिए फर्जी कागजात भी तैयार करवाए। इस प्रक्रिया के दौरान, मघागिरी से 10 दिसंबर 2022 से 2 सितंबर 2024 तक, कुल 49 लाख 55 हजार रुपये ले लिए गए। जब काफी समय बीतने के बाद भी कोई नौकरी नहीं मिली, तब मघागिरी को ठगी का एहसास हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस धोखाधड़ी के पीछे के तथ्यों की पुष्टि कर रही है।