

नोखा बाईपास पर हादसा: रोडवेज बस की टक्कर से दो युवकों की मौत, एक घायल
नोखा थाना क्षेत्र के नोखा गांव बाईपास पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें रोडवेज बस ने तीन बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो युवकों, राधेश्याम घटटू और श्रवण डेलू, की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि हादसा बस के गलत साइड में आने के कारण हुआ। दोनों मृतक न सिर्फ अच्छे दोस्त थे बल्कि रिश्तेदार भी थे, जिससे परिवार में शोक का माहौल है।
