

सोशल मीडिया के जरिए लाखों की धोखाधड़ी, महिला ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया मामला
बीकानेर के शिवबॉडी क्षेत्र में सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर 3.20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पुरानी शिवबॉडी रोड़ निवासी निशा लिम्बा ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज कराया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर उससे संपर्क किया और बातचीत में उलझाकर उसे अपनी बातों का शिकार बना लिया। इसके बाद आरोपित ने धीरे-धीरे 3 लाख 20 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली।

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।