

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन हिंसा का मुख्य आरोपी खुर्शीद अहमद गिरफ्तार, नेपाल में छिपा था
बहराइच के महाराजगंज में 13 अक्तूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता खुर्शीद अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी और क्षेत्राधिकारी महसी रवि खोखर ने बताया कि थानाध्यक्ष हरदी कमल शंकर चतुर्वेदी के नेतृत्व में गठित टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया।

पुलिस के अनुसार, खुर्शीद अहमद ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में सांप्रदायिक भावना को भड़काते हुए हिंसा भड़काने की साजिश रची थी। जांच में यह भी पता चला कि उसने गणेश मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा में भी इसी प्रकार सांप्रदायिक भावना को उकसाया था। हिंसा के बाद वह नेपाल में छिप गया था, लेकिन स्थानीय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया है।