

लद्दाख में एलएसी के पास 13,700 फीट की ऊंचाई पर एयरफील्ड तैयार
लद्दाख के मुध-न्योमा में 13,700 फीट की ऊंचाई पर भारत का सबसे ऊंचा एयरफील्ड इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 23 अगस्त को इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। यह एयरफील्ड भारतीय वायुसेना को चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर निगरानी करने में सहायक होगा।
प्रोजेक्ट हिमांक के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि रनवे लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही वायुसेना के साथ इसका संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा। इस एयरफील्ड से भारी सैन्य विमानों के साथ-साथ लड़ाकू और परिवहन विमानों की लैंडिंग संभव होगी, जिससे क्षेत्र की सुरक्षा मजबूत होगी।

इसके अलावा, इस परियोजना से न्योमा, लोमा, और हैनली के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। ब्रिगेडियर ने कहा कि सर्दियों में यहां तापमान माइनस 30 से माइनस 35 डिग्री तक गिर जाता है, जिससे निर्माण का कार्य केवल मई से नवंबर तक के पांच से छह महीनों में ही संभव होता है। उन्होंने इसे रिकॉर्ड समय में और गुणवत्ता के साथ पूरा करने का आश्वासन दिया।
- Advertisement -
हाल ही में भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक क्षेत्रों से सैनिकों को हटाने के समझौते किए हैं।