

प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव जारी हैं, जिसमें खींवसर सीट सबसे चर्चित बनी हुई है। इस बीच, देवली-उनियारा विधानसभा सीट से बड़ी खबर सामने आई है, जहां कांग्रेस के बागी उम्मीदवार नरेश मीणा ने कथित रूप से मालपुरा एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, नरेश मीणा मतदान केंद्र पर पहुंचे थे, जहां ईवीएम में उनके चुनाव चिन्ह को हल्का दिखाए जाने को लेकर विवाद हो गया। मीणा का आरोप है कि उनके चुनाव चिन्ह को हल्का करने से उनके समर्थकों को वोट देने में परेशानी हो रही है। जब उन्होंने मतदान केंद्र में जबरन प्रवेश की कोशिश की, तो पुलिस और प्रशासन के जवानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिससे हाथापाई हो गई और इसी दौरान मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।
