

जयपुर में राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर दो युवक 48 घंटे तक पानी की टंकी पर चढ़े रहे। भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने समझाइश देकर दोनों युवकों को नीचे उतरने के लिए तैयार किया। किरोड़ी लाल मीणा ने उन्हें 14 नवंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद युवक टंकी से नीचे उतरे।
मंगलवार सुबह किरोड़ी लाल मीणा अपने भाई का चुनाव बीच में छोड़कर जयपुर पहुंचे और हिम्मत नगर इलाके में खुद टंकी पर चढ़कर युवकों से बातचीत की। इसके बाद क्रेन की मदद से भाजपा नेता समेत दोनों युवकों को सुरक्षित नीचे उतारा गया।
