


गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गैंग लगातार सुर्खियों में है। बाबा सिद्दकी की हत्या के बाद इस गैंग की हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, लेकिन लॉरेंस गैंग बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रही है। इस बीच क्षत्रिय करणी सेना के प्रमुख, डॉ. राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई और उसके मुख्य शूटरों को मारने वालों के लिए बड़ी इनामी राशि की घोषणा की है।
शेखावत ने एक वीडियो में कहा कि जो भी व्यक्ति लॉरेंस गैंग के इन शूटरों को खत्म करेगा, उसे नगद पुरस्कार दिया जाएगा। लॉरेंस पर पहले से 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 11 रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका है। शेखावत ने लॉरेंस गैंग के सदस्यों पर इनाम का ऐलान करते हुए कहा कि अनमोल बिश्नोई पर 1 करोड़ रुपये, गोल्डी बरार और रोहित गोदारा पर 51-51 लाख रुपये, गैंगस्टर संपत नेहरा और वीरेंद्र चारण पर 21-21 लाख रुपये की इनामी राशि घोषित की गई है।

डॉ. शेखावत का यह ऐलान लॉरेंस गैंग की बढ़ती वारदातों के बीच एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।