हनुमानगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद पर और आंगनबाड़ी सहायिका पर पेट्रोल उड़ेकर आग लगा दी। इस हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आंगनबाड़ी सहायिका गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है, जब आटा चक्की संचालक चंद्रभान अरोड़ा आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचा।
चंद्रभान ने वहां ड्यूटी पर मौजूद आंगनबाड़ी सहायिका भगवती पर पेट्रोल छिड़का और फिर खुद पर भी पेट्रोल उड़ा लिया। भगवती कुछ समझ पाती, इससे पहले ही चंद्रभान ने आग लगा दी। आग में बुरी तरह से झुलसने से चंद्रभान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भगवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चंद्रभान के शव को आंगनबाड़ी केंद्र से बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि यह घटना पैसे के लेन-देन से जुड़ी हुई है। घायल भगवती को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

