

फर्जी हस्ताक्षर से कूटचरित पट्टा बनाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पांचू पुलिस थाने में सारूण्डा निवासी महावीर सिंह ने संपत कंवर, महेन्द्र सिंह, जय सिंह, तेज सिंह, और छोटू सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 2 जुलाई को सारूण्डा में हुई थी। प्रार्थी महावीर सिंह का कहना है कि आरोपियों ने एकराय होकर षड्यंत्रपूर्वक फर्जी दस्तावेज तैयार किए। उन्होंने बताया कि फर्जी हस्ताक्षर और मोहर का इस्तेमाल कर उनके नाम से पट्टा बनवाया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
