

बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में चोरियों और पॉकेटमारी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। ताजा मामला मंगलवार का है, जिसमें एक युवक की जेब से पॉकेटमार ने हजारों रुपये पार कर लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नोरंगदेसर निवासी रामलाल ट्रॉमा सेंटर में अपने पैर का एक्सरे करवाने आया हुआ था।
वह एक्सरे की लाइन में खड़ा था, तभी किसी अज्ञात युवक ने उसकी जेब से पर्स चुरा लिया, जिसमें 21600 रुपये थे। रामलाल ने बताया कि दो मिनट पहले उसने अपनी जेब चेक की थी, तब पर्स मौजूद था, लेकिन बाद में वह गायब हो गया।
घबराए हुए युवक ने आसपास के लोगों से अपनी दास्तान साझा की, तो किसी ने सुझाव दिया कि सीसीटीवी कैमरे चेक किए जाएं। लेकिन जब कैमरे चेक करने की कोशिश की गई, तो पता चला कि वे खराब पड़े हुए थे।

अस्पताल में पहले भी मरीजों के मोबाइल, पर्स और अन्य सामान चोरी होते रहे हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। इस घटना के बाद भी चोर का कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, जबकि अस्पताल प्रशासन को सुरक्षा बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत महसूस हो रही है।