


लॉरेंस गैंग के निशाने पर लगातार सलमान खान हैं, और अब बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भी एक बयान के कारण दुबई से धमकी मिली है। धमकी देने वाला डॉन शहजाद भट्टी पाकिस्तान का रहने वाला है और फिलहाल दुबई में रहता है। हाल ही में मिथुन ने एक बयान दिया था, जिसके चलते विवाद खड़ा हुआ। इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए भट्टी ने कहा, “मिथुन साहब, मेरा प्यार भरा एक मशविरा है कि आप अगले 10 से 15 दिनों में माफी मांगने का एक वीडियो जारी करें। यह आपके लिए अच्छा रहेगा और माफी मांगना आपके लिए उचित है।”
शहजाद भट्टी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मिथुन माफी नहीं मांगते हैं, तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। भट्टी को लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है, और वह पहले भी लॉरेंस के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत करते हुए वायरल हो चुका है।

27 अक्टूबर को कोलकाता में एक रैली के दौरान, जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे, मिथुन चक्रवर्ती ने बयान दिया था, “एक नेता ने कहा था कि यहां 70 प्रतिशत मुस्लिम हैं और हिंदू 30 प्रतिशत हैं। हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहा देंगे। मैं कहता हूं कि हम तुम्हें भागीरथी में बहाने की बजाय तुम्हारी जमीन पर दफना देंगे।” इसी बयान को लेकर शहजाद भट्टी ने उन्हें धमकी दी है।