


व्यास कॉलोनी क्षेत्र में 8-9 नवम्बर की रात को पुलिस को चकमा देकर बदमाश फरार हो गए। घटना के दौरान सीओ सिटी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी ने पुलिस के रुकने के इशारे को नजरअंदाज कर गाड़ी की टक्कर मारने की कोशिश की। इसके बाद सीओ ने गाड़ी के टायर पर फायर किया, लेकिन इसके बावजूद आरोपी भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने रामपुरा बस्ती निवासी दिनेश के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाकर लगभग पांच-सात किलोमीटर तक पीछा करने के बाद गाड़ी को एक रोही क्षेत्र में छोड़ दिया और वहां से फरार हो गए।
