


बज्जू थाना क्षेत्र में 8 नवम्बर को दोपहर करीब 2 बजे विवाहिता के साथ मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है। पीड़िता के पति ने विनो, गोरीशंकर, कुमता, रामकुमार और रामकुमार की पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता के पति का आरोप है कि उक्त लोगों ने उसकी पत्नी के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और लज्जा भंग करने का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
