बीकानेर, देशनोक – देवी माँ करणी माता की ओरण परिक्रमा इस बार 13 से 15 नवम्बर तक तीन दिनों के लिए आयोजित की जाएगी। इस दौरान मंदिर लगातार 72 घंटे दर्शन के लिए खुला रहेगा। मंदिर ट्रस्ट ने जानकारी दी है कि भक्त दिन और रात किसी भी समय ओरण की परिक्रमा कर सकेंगे।
मंदिर ट्रस्ट ने सभी भक्तों से निवेदन किया है कि परिक्रमा मार्ग पर दीपक या धूपबत्ती न जलाएं, और न ही शराब का सेवन करें या बेचें। मेले के दौरान प्लास्टिक का उपयोग भी निषेध रहेगा। हर वर्ष इस परिक्रमा में लाखों भक्त देश-विदेश से माता के दर्शन और आशीर्वाद के लिए आते हैं।

