


खाजूवाला थाना क्षेत्र के चक 15 बीडी में दुकान बंद कर घर लौट रहे दो भाइयों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 5 नवंबर की रात की बताई जा रही है। इस संबंध में 17 बीडी निवासी प्रभुदयाल कुम्हार ने मुकेश, दशरथ, गजानंद, राकेश, पालाराम और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
प्रार्थी ने बताया कि उनके बेटे रतनलाल और रवि चक 14 बीडी में स्थित अपनी बाइक रिपेयरिंग की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान आरोपित स्विफ्ट गाड़ी लेकर आए और उनके बेटों की बाइक को रोक लिया। इसके बाद आरोपियों ने दोनों भाइयों के साथ गाली-गलौज की। जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की।

पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।