


मुक्ताप्रसाद क्षेत्र में सोने-चांदी के जेवरात को षड्यंत्रपूर्वक ले जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में विवेक बाल स्कूल के पास रहने वाले राजेन्द्र कुमार पुत्र मदनलाल ने मो. आफताब के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना 20 अक्टूबर 2022 की बताई जा रही है। परिवादी राजेन्द्र ने बताया कि आरोपी आफताब उसकी जान-पहचान में था, जिस पर भरोसा करके उसने उसे सोने और चांदी के जेवरात सौंप दिए। कई बार जेवरात या उसके पैसे लौटाने की बात की गई, लेकिन आरोपी हर बार टालमटोल करता रहा। काफी समय बीतने के बाद भी आरोपी ने ना तो पैसे लौटाए और ना ही जेवरात वापस किए।

प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।