


गंगाशहर क्षेत्र में युवक को अर्धनग्न कर जबरन शराब पिलाने और मारपीट करने का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना के संबंध में पीड़ित के चाचा ने गंगाशहर पुलिस थाने में प्रशांत पुत्र दिनेश कुमार यादव, जयकिशन पुत्र घेवरचंद नाई, पवन पुत्र काशीराम शर्मा, हैप्पी यादव, शेरसिंह यादव और दीपक पुत्र नंदकिशोर यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना 6 नवम्बर की सुबह करीब 10 बजे की है। परिवादी ने बताया कि उस दिन उसका भतीजा गांव के ग्राउंड में खेलने गया था। तभी वहां पहले से मौजूद आरोपियों ने उससे पैसे मांगे, और पैसे नहीं देने पर उसे एक कमरे में ले जाकर जबरन शराब पिलाई और बेरहमी से मारपीट की। आरोपियों ने युवक को अर्धनग्न कर पीटा और इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया।

बाद में आरोपियों ने युवक को बेहोशी की हालत में छोड़ दिया और वहां से चले गए। आरोप है कि उन्होंने वीडियो को वायरल कर दिया, जिससे पीड़ित और उसका परिवार सदमे में है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।