


बीते दिनों शहरी परकोटे में हुई चैन स्नेचिंग की घटना में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को नयाशहर पुलिस थानाधिकारी विक्रम सिंह तिवाड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी बीकानेर से भागने की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया। इससे पहले भी इसी वारदात में एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिससे अब दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।
गौरतलब है कि यह घटना बीते दिन पुष्करणा स्टेडियम के पास हुई थी, जहां एक महिला के साथ चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था।
