


देशनोक पुलिस थाने में वार्ड नंबर 2, नेहरू बस्ती की निवासी गीता देवी ने अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। गीता देवी, जो लिखमाराम नायक की पत्नी हैं, ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को ससुराल पक्ष के लोगों – काली पत्नी राजुराम, गीता देवी पत्नी शिवा, शिव नायक, संजना और मुल्तानराम, निवासी पिथरासर – ने अत्यधिक शराब पिलाकर मौत के घाट उतार दिया।
प्रार्थिया ने न्यायालय के आदेश के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है। गीता देवी का कहना है कि ससुराल पक्ष के इन आरोपियों ने उनके बेटे को शराब पिलाकर उसकी जान ली। इस पर थानाधिकारी सुमन शेखावत ने बताया कि यह घटना जुलाई माह की है, जिसके संबंध में पहले मर्ग दर्ज हो चुकी थी। अब प्रार्थिया ने न्यायालय के निर्देश पर औपचारिक रूप से हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
