राजस्थान की सात सीटों पर आगामी 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं, जिसके चलते राजनीतिक दलों में शह और मात का खेल जारी है। कई जनप्रतिनिधियों को पार्टियों ने टिकट नहीं दिए, जिससे कई नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता नरेश मीणा, जो देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे हैं, को कांग्रेस ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
नरेश मीणा लंबे समय से संगठन से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की और जनता से समर्थन मांगते हुए प्रचार में जुट गए। इस पर कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आदेश जारी करते हुए मीणा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
मीणा अब लगातार देवली और उनियारा क्षेत्र में जाकर जनता का आशीर्वाद प्राप्त

