


बीकानेर जिले में चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हर रोज बीकानेर के नागरिकों की मेहनत की कमाई को चोर निशाना बना रहे हैं। हाल ही में दो और चोरी की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें से एक कोतवाली थाना क्षेत्र और दूसरी श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र की है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलीवाड़ा इलाके में रहने वाले संजय बांठिया ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 27 सितंबर को उनके घर से सोने के गहने और नकदी चोरी कर ली गई। वहीं, श्रीडूंगरगढ़ थाने में बिग्गा बास के निवासी डालूराम ने भी एक मामला दर्ज करवाया है। डालूराम के अनुसार, 6 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर से नकदी और गहने चोरी कर लिए। पुलिस ने दोनों मामलों में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
