


बीकानेर में नशे के विरुद्ध जनमानस का अभियान तेज हो गया है। कल देर शाम जागरूक युवाओं ने पुलिस के साथ मिलकर शहरी क्षेत्र की कई श्मशान भूमि और बगीचों में दबिश दी। इसके बाद आज सुबह से ही पुलिस ने एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया।
कार्रवाई का विवरण
आज सुबह पुलिस टीम ने आरएसी के जवानों के साथ भुट्टों के बास में पहुंचकर नशीले पदार्थों की जांच-पड़ताल की। अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम ने ग्रामीण इलाकों में भी दबिश दी है और नशीले पदार्थों की बरामदगी के साथ कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

अभियान के संभावित नतीजे
हालांकि, अभी तक जिलेभर में हुई कार्रवाई के सटीक आंकड़े सामने नहीं आए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इस अभियान के तहत बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ पकड़े गए हैं।