


शहर में लगातार बढ़ती चोरियों ने आमजन के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है। चोर मिनटों में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे शहरवासियों में चर्चा है कि जनता भय में जी रही है और चोर बेखौफ मौज में हैं।
बीते 24 घंटों में नयाशहर थाना क्षेत्र में यह तीसरी चोरी की घटना सामने आई है। इससे पहले रामदेव पार्क के पास स्थित सुशील कुमार पुरोहित के मकान से लाखों रुपये का सामान चोरों ने पार कर लिया। इसके बाद नत्थुसर बास में देवकिशन सोनी के घर से करीब 10 लाख रुपये का सोना चोरी हो गया।

अब मुरलीधर व्यास कॉलोनी से एक और चोरी की खबर आई है। यहां पर आशीष विश्नोई पुत्र हंसराज विश्नोई के घर में 4 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की। आशीष ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें बताया गया कि चोर 40 ग्राम सोने की चेन और एक लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।