नत्थुसर बास निवासी कमल किशोर के लापता होने की खबर के बाद, परिवार और समुदाय में चिंता का माहौल था। कल सुबह मंदिर जाने के लिए निकले 45 वर्षीय कमल किशोर गहलोत जब घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। परिजनों ने राजस्थान फर्स्ट से संपर्क कर मदद मांगी थी, जिसके बाद कमल किशोर को कोलायत के पास सुरक्षित पाया गया।
कमल किशोर के परिवार ने सहयोग के लिए आभार जताया है। परिजनों के अनुसार, कमल किशोर की मानसिक स्थिति कुछ समय से ठीक नहीं थी, जिससे उनके लापता होने की आशंका बनी हुई थी।

