


खाजूवाला थाना क्षेत्र की एक महिला ने मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने और ब्लैकमेलिंग का गंभीर मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता के अनुसार, करीब डेढ़ साल पहले आरोपी उसके घर आया और उसे नशीला पदार्थ खिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई। बेहोशी की स्थिति का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बना ली।
इसके बाद आरोपी ने वीडियो व फोटो को वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता का लगातार शोषण किया। इस दौरान आरोपी ने धमकियों के सहारे पीड़िता से आठ लाख रुपये भी हड़प लिए। आरोप है कि जब पीड़िता गर्भवती हुई, तो आरोपी ने उसे गर्भपात की दवा दे दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
