


श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गुसाईंसर रोड पर 3 नवंबर को स्विफ्ट सवार आरोपितों द्वारा लूटपाट की घटना सामने आई है। बीनदेसर निवासी राधेश्याम ब्रह्माण ने इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रार्थी राधेश्याम ने बताया कि वह अपनी थार गाड़ी से गुसाईंसर जा रहे थे। श्रीडूंगरगढ़ से निकलने के कुछ ही दूर पर एक स्विफ्ट गाड़ी में सवार आरोपितों ने उनकी गाड़ी को रुकवाया।
राधेश्याम ने बताया कि आरोपितों ने उन्हें धमकाया और उनकी सोने की चैन और कड़ा छीन लिया। इसके बाद आरोपितों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
