


बीकानेर संभाग से सटे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तान की संदिग्ध गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ड्रोन हो या तस्करी का सामान, इन घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। आज खाजूवाला क्षेत्र में एक बार फिर से संदिग्ध गुब्बारा पाया गया है, जो 20 केवाईडी में मिला। गुब्बारे पर उर्दू में ‘पाकिस्तान’ लिखा हुआ है।
इस गुब्बारे के आकाश से आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। वे इस बात की जांच में जुटी हैं कि यह गुब्बारा हवा से अनायास आया है या जानबूझकर भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बीएसएफ और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया।

गुब्बारे की जांच के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां यह जानने में जुटी हैं कि कहीं यह गुब्बारा किसी संभावित खतरे का संकेत तो नहीं।