बीकानेर जिले के तीन थानों में थानाधिकारियों का फेरबदल किया गया है। एसपी कावेन्द्र सागर ने नापासर, पूगल, और छतरगढ़ थानों में नए थानाधिकारी नियुक्त किए हैं। इन तबादलों के अनुसार, नापासर थाने में लक्ष्मण गोदारा, पूगल थाने में पवन सिंह, और छतरगढ़ थाने में भजनलाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह सभी अधिकारी पहले लाइन में थे और अब उन्हें इन महत्वपूर्ण थानों का प्रभार सौंपा गया है।
इस बदलाव का उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाना है, ताकि जनहित के कार्यों को कुशलता और प्रभावी ढंग से अंजाम दिया जा सके।

