


जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट में पांच महीने से फरार एक आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी जिले की पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
गत मई माह में नोखा पुलिस थाना की टीम ने 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी के साथ कुछ युवकों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उक्त एमडी को संतोष, नेपालराम, अनिल, और आसाराम के साथ लाया गया था। इस मामले में पहले ही मुल्जिम फुलाराम, राधेश्याम, नेपालराम, और अनिल को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।

फरार चल रहे संतोष पुत्र हेमाराम जाट निवासी केड़ली को आज पांचू पुलिस थाना की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी से और भी जानकारी मिलने की संभावना है, जिससे इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं।