


नाल पुलिस थाना क्षेत्र के बाईपास पर 31 अक्टूबर की सुबह एक गंभीर दुर्घटना हुई, जिसमें ट्रेलर की टक्कर से एक व्यक्ति की जान चली गई। घटना में बताया गया कि एक ट्रेलर चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए आगे चल रहे डंपर को टक्कर मार दी। इस टक्कर से डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस हादसे के बाद भंवर खां ने ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और दुर्घटना में व्यक्ति की जान जाने के मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है।
