जामसर थाना क्षेत्र में मारपीट कर हजारों रुपये और सोने की चैन छीनने का मामला सामने आया है। बम्बलू निवासी गुमान सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप है कि 30 अक्टूबर को सवाई सिंह, सुरेन्द्र सिंह, भंवर सिंह, उम्मेद सिंह, महेन्द्र सिंह और अन्य ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की और 7 हजार रुपये नकद व सोने की चैन छीन ली। पुलिस ने गुमान सिंह की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

