गंगाशहर थाना क्षेत्र के मोहता सराय में अवैध संबंधों के चलते पति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मोहता सराय निवासी हुसैन अली ने अपनी पुत्रवधू मुस्कान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। 31 अक्टूबर की इस घटना में प्रार्थी ने बताया कि उनकी पुत्रवधू मुस्कान का विवाह उनके बेटे फतह अली से हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्कान का किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था, जिससे फतह अली मानसिक रूप से परेशान था। समझाने के बाद भी जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो मुस्कान से परेशान होकर उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

