


बीकानेर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, करणी नगर में जलदाय विभाग की टंकी के पास खून से लथपथ एक शव मिला है। मृतक की पहचान बिहार के निवासी पप्पू शाह के रूप में हुई है, जो पास में स्थित एक वूलन मिल में काम करता था।
थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मौके पर मिले सबूतों के आधार पर यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। पुलिस को सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

प्रारंभिक जांच में अंदेशा जताया जा रहा है कि पप्पू के सिर पर पाइप से वार कर हत्या की गई है। घटनास्थल पर एडिशनल एसपी सौरभ तिवारी, पुलिस टीम, एफएसएल टीम, और डॉग स्क्वायड भी पहुंची। पुलिस अब मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, और आगे की कार्रवाई में जुटी है।