


बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र के रोशनी घर चौराहे पर दो युवकों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया। घायल युवक को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची।
सदर एसएचओ कुलदीप सिंह चारण ने बताया कि गैर सरिया मोहल्ला के निवासी आसिफ और सिकंदर के बीच देर रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो बढ़कर हिंसक हो गया। गुस्से में आकर सिकंदर ने आसिफ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसके कूल्हे के ऊपर गहरा घाव हो गया है।
