


बीकानेर जिले के महाजन पुलिस थाने की टीम ने अवैध डोडा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से लगभग 14 किलो नशीला पदार्थ जब्त किया है। 29 अक्टूबर को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली, जिसमें यह अवैध डोडा पाया गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपी गुरदीप सिंह और हरजिंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
