आज के दौर में जहां लोगों का एक-दूसरे पर विश्वास टूटता जा रहा है, वहीं कुछ लोग अब भी मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं। ऐसी ही एक घटना नोखा क्षेत्र में सामने आई है। बस स्टैंड के पास रेस्टोरेंट चलाने वाले युवक गौरव सेवग के फोन पे पर गलती से 5 हजार रुपए ट्रांसफर हो गए। जैसे ही युवक ने यह देखा, उसने तुरंत मैसेज पर दंतौर निवासी सुरेश से संपर्क किया और अपनी ओर से पूरी घटना की जानकारी दी।
गौरव की इस ईमानदारी से प्रभावित होकर सुरेश ने अपना आभार प्रकट किया और युवक को साधुवाद दिया। गौरव सेवग की यह अच्छाई और ईमानदारी तेजी से बदलती इस दुनिया में एक प्रेरणा का स्रोत है।

