दीपावली पर शहर की सफाई और लाइटिंग के मुद्दे पर बवाल मच गया है। कांग्रेस के एक पार्षद ने सोशल मीडिया पर अपने वार्ड में साफ-सफाई न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निगम परिसर में कचरा डालने की चेतावनी दी। इसके बाद अन्य पार्षदों ने भी इस चेतावनी का समर्थन किया। इस पोस्ट के चलते नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया और निगम परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया, जिसमें बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई।
बाद में प्रशासन ने संबंधित वार्ड में सफाई शुरू कर दी, जिससे चेतावनी देने वाले पार्षद ने अपने कदम पीछे खींच लिए। हालांकि, बाकी पार्षद निगम पहुंच गए और दिवाली पर वार्डों में साफ-सफाई और लाइटिंग में भेदभाव का आरोप लगाया।

