


लॉरेंस बिश्नोई को अखिल भारतीय जीव रक्षा युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया
साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बिश्नोई समाज ने अखिल भारतीय जीव रक्षा युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया है। समाज की सर्वसम्मति से यह फैसला सोमवार को एक अहम बैठक में लिया गया। बैठक में लॉरेंस के पर्यावरण संरक्षण में रुचि को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई।

बिश्नोई समाज के अनुसार, पर्यावरण प्रेम की परंपरा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है, क्योंकि हर बिश्नोई की तरह लॉरेंस भी पर्यावरण प्रेमी माना जाता है।